#CharkhiDadri #AirforceJawan #DeadBodyIndiraCanal
Charkhi Dadri में Diwali की छुट्टियों पर घर आया Airforce के Jawan का Murder कर Dead Body Canal में फेंक दिया। Police ने Indira Canal के घिकाड़ा पंप हाउस से Dead Body को बरामद किया है। मृतक के शरीर की चोटों के आधार पर पुलिस ने Dead Body को postmortem के लिए Rohtak रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।